मऊ, जुलाई 7 -- मऊ। सदस्य उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग रमाकांत उपाध्याय ने विकास खंड कोपागंज एवं विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत कुड़वा में स्थित वृहद गोशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोवंशों की देखभाल, हरे चारे-पानी, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। गोवंशों की ईयर टैगिंग में गड़बड़ी को देखकर संबंधित अधिकारियों को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। गोवंशों की उचित देखभाल एवं उनको पोषण मिल सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया गोसेवा सबसे बड़ी सेवा है, गायों का संरक्षण किया जाना हम सब की जिम्मेदारी है। बताया मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य निराश्रित गोवंश को आश्रय प्रदान करना और पशुपालकों को ...