लखनऊ, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर-डोमिनगढ़ खंड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-162 पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण 09 से 16 अक्तूबर के बीच कई ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छपरा-अमृतसर विशेष (05049), बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस (15567), बरौनी-नई दिल्ली विशेष (02563), रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (15273) और कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें भी वाराणसी मंडल तथा मार्ग में 30 मिनट से 60 मिनट तक नियंत्रित/पुनर्निर्धारित होकर चलेंगी। 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष 15 अक्तूबर को मार्ग में 02 घंटे नियंत्रित की जाएगी। 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष ट्रेन 10, 11, 13 अक्तूबर को एक घंटा पुनर्निर्धारित कर, 15 और 16 अक्तूबर को 45 मिनट विल...