पटना, सितम्बर 11 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप को 'मीडिया स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी के पास अपराधियों को संरक्षण देने से जुड़ा कोई सबूत हो तो सामने रखें, वरना सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बीती रात पटना में हत्या की जो घटना हुई है, वह निश्चित रूप से दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस-प्रशासन पूरी सक्रियता से सघन जांच कर रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे भी होंगे। मगर इस घटना की आड़ में तेजस्वी का बयान दुर्भावनापूर्ण है। उनको याद रखना चाहिए कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी एनडीए सरकार किसी भी कीमत पर अपराधियों से सहानुभूति नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने माता-...