लखनऊ, अप्रैल 7 -- राजधानी लखनऊ के बालक, बालिका एवं किशोरी संरक्षण गृहों का जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) विकास सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ केंद्रों में मक्खियां भिनभिनाती हुई मिलीं। डीपीओ ने मक्खियों को रोकने के लिए हाइपोक्लोराइट से नियमित छिड़काव और पोछा लगाने के निर्देश दिए। डीपीओ ने आफ्टर केयर होम बालक गुडंबा, शिशु गृह प्राग नारायण रोड, आफ्टर केयर होम बालिका, महिला शरणालय प्राग नारायण रोड तथा नई आशा किशोरी आश्रय केंद्र गुडंबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर मक्खियां मिलीं। उन्होंने केयरटेकर से कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रोजाना की सफाई में हाइपोक्लोराइट का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। --------- बच्चों और रसोइयों का स्वास्थ्य परीक्षण निरीक्षण के दौरान डीपीओ ...