कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। बच्चों को देश के नीति निर्माताओं द्वारा राष्ट्र की सर्वोच्च सम्पत्तियों में से एक माना गया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षा, उत्तम स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण जीवन उनका हक व अधिकार है। यह बातें गुरुवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर गठित बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों द्वारा नोडल अफसरों की मौजूदगी में की गई बैठक का फीडबैक लेते हुए कही। कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति का दायित्व है कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में बच्चों के लिए भयमुक्त, षोषण मुक्त, भेदभाव मुक्त वातावरण सृजित करें, जिससे बच्चों का सहज, समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...