रामगढ़, मार्च 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों की संयोजक मंडली ने मजदूरों के लोडिंग प्वांइट पर जाने से रोकने पर नाराजगी प्रकट किया है। साथ ही प्रबंधन के इस निर्णय को वापस नहीं लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिया है। गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों की संयोजक मंडली की सोमवार को रतीरलाल मरांडी और राजेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित गिद्दी सी रोड सेल के मजदूरों ने प्रबंधन के उक्त निर्णय को गलत बताया है। बैठक में लिफ्टरों से मजदूरों के बकाया पैसा के हिसाब करने, पावर प्लांट का बकाया राशि का 8 दिन के अंदर भुगतान करने, अन्यथा अनिश्चित कालीन लोडिंग कार्य बंद करने की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही गिद्दी सी प्रबंधन से रोड सेल में कार्यरत मजदूरों की पहचान पत्र जल्द निर्गत करने की मांग की गई...