सीतामढ़ी, अगस्त 9 -- सीतामढ़ी। त्रेतायुग में अकाल व सूखा पड़ने के बाद जब मां सीता का जन्म हुआ तो जमकर बारिश हुई। कुछ ऐसा ही संयोग शुक्रवार को देखा गया। विगत ढाई माह से अच्छी बारिश के लिए तरस रहे जिलेवासियों को शुक्रवार अच्छी बारिश देखने को मिली। भूमि पूजन के दौरान जैसे ही कलश मिट्टी के अंदर रखा गया, मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। यही नहीं जबतक कार्यक्रम चला बारिश नहीं रूकी। तेज बारिश के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। पंडाल भरने के बाद भी लोग सड़कों पर बारिश के बीच खड़ा होकर कार्यक्रम को देखा। ईंट रखते ही अचानक से निकला पानी, भर गया कलश पुनौराधाम के महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि भूमि पूजन के पश्चात कलश की पूजा हुई, इसके पश्चात ईंट रखी गयी। इसी दौरान उत्तर-पूर्व कोण से अचानक से पानी का वेग आया व कलशा आधा भ...