हाथरस, नवम्बर 27 -- हाथरस। विभागीय योजनाओं की समीक्षा और उनकी प्रगति से सम्बन्धित बैठक लेने बुधवार को संयुक कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल श्रवण कुमार अपने नियमित जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने उप कृषि निदेशक कार्यालय में डीडी कृषि, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य स्टाफ के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी योजनाओं में मुख्य रूप से डिजिटल क्रॉप सर्वे में सर्वेयर के भुगतान, जीरो पावर्टी, आत्मा, एनएफएसएम योजना, बीज समायोजन, कालम 24 की समीक्षा, भूमि संरक्षण की योजनाएं आदि की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई। सभी क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ योजनाओं में आयोजित प्रदर्शनों की समीक्षा भी की गई जिसमें प्रदर्शनों के सफल आयोजन तथा अभिलेखों को अद्यतन किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उर्वरक विक्रेताओं के यहां र्इ-पॉस मशीन एल1 की जियो फेंसिंग भी देखी ग...