मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। संयुक्त हिन्दू मोर्चा के तत्वाधान में शिवसेना व अन्य हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजने के विरोध में व मुस्लिमों द्वारा हिंदू देवी -देवताओं के नाम से होटल व ढाबे खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव कर एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को शिवसेना व अनेक हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसडी मार्केट स्थित शिव मंदिर में एकत्रित हुए और यहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी व शिवसेना प्रदेश महासचिव डा. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुस्लिमों ने नाम बदलकर हिंदू देवी देवताओं के नाम से होट...