जामताड़ा, जुलाई 16 -- संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन,आज कोयला ट्रांसपोर्टिंग हो सकता है आरंभ जामताड़ा,प्रतिनिधि। ईसीएल चितरा के महाप्रबंधक ए के आनंद व संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीसी रवि आनंद से मुलाकात कर कोयला ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। मौके पर डीसी ने 16 जुलाई से चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक फिट वाहनों से कोयला की ढुलाई आरंभ करें। अगर कोयला ढुलाई में अनफिट वाहन का परिचालन होता है,तो जिला प्रशासन जांचोपरांत विधि-सम्मत कार्रवायी करेगी। कहा कि किसी भी सूरत में कोयला ढुलाई के लिए अनफिट वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा कि संबंधित अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को विधि-व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ का...