हरिद्वार, जुलाई 14 -- दिल्ली में 18 जुलाई को प्रस्तावित बीएचईएल की संयुक्त समिति (जीसीएम ) बैठक को लेकर हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन भेल ने सोमवार को सेक्टर-1 स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक कर रणनीति तय की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बैठक में पीपी भुगतान, इंसेंटिव की विसंगतियां, ओवरटाइम भुगतान, होलीडे होम सुविधा बहाली और भर्ती में कर्मचारियों के आश्रितों को प्राथमिकता जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामयश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान संस्थान ने अच्छा वित्तीय प्रदर्शन किया है। ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 20 हजार रुपये पीपी भुगतान मिलना चाहिए। उन्होंने इंसेंटिव से जुड़ी गड़बड़ियों को भी सुधारने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...