सहारनपुर, जून 17 -- देवबंद। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय संयुक्त सफाई कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन ने सोमवार को पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ठेका प्रथा पर कार्यरत सफाईकर्मियों को वर्दी दिलवाने की मांग की गई। सोमवार को संगठन अध्यक्ष दीपक चंचल ने बताया कि देवबंद पालिका में ठेका प्रथा में 210 सफाईकर्मी कार्यरत हैं। जिन्हें आज तक वर्दी की सुविधा नहीं दी गई। जबकि उक्त सफाईकर्मी पूरी मेहनत व लग्न से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने सफाईकर्मियों को जल्द से जल्द वर्दी दिलवाने का आश्वासन दिलाया है। इस दौरान यूनियन के नगर महामंत्री सचिन गांगुली, उपाध्यक्ष रजनीश, मुकेश, नरेंद्र, देवानंद, सोनिया, प्रदीप, राजू, रोहित, राजकुमार, सदाकत और वसीम आदि कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...