लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृज मोहन प्रसाद और लोहरदगा के उपायुक्त डा ताराचंद ने शुक्रवार को लोहरदगा जिले में चार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का ऑनलाइन शुभारंभ किया। यह विद्यालय किस्को, पेशरार, सेन्हा और कैरो प्रखंडों में स्थापित किए गए हैं। उद्घाटन अवसर पर इन विद्यालयों में उपस्थित छात्रों से अधिकारियों ने संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव बृज मोहन प्रसाद ने कहा एकलव्य विद्यालयों का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करना है। लोहरदगा उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा को गंभीरता से लेने और अनुशासित ...