हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी. सेंथिल पांडियन ने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चल रहे कार्यों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर करना सुनिश्चित करें। कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। अधिकारियों की हौसला अफजाई करते हुए सराहना की। साथ ही कार्य करते हुए योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...