मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। वक्फ संशोधन बिल के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति ने वक्फ बोर्ड से उनकी भू-संपदा का पूरा ब्योरा मांगा है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की इस पहल के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति की खोज खबर लेनी शुरू कर दी है, ताकि संयुक्त संसदीय समिति को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा सके। इसके लिए बोर्ड ने संबंधित अंचलाधिकारी और डीसीएलआर से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। इसमें विवादित व गैर विवादित दोनों तरह की जमीन का रिकॉर्ड देने को कहा है। वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इस संबंध में जिला प्रशासन से पत्राचार करते हुए संपत्ति के ब्योरे की मांग की है। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि संयुक्त संसदीय समिति ने बोर्ड से निबंधित वक्फ भूमि की पूर्णि विवरणी की मांग की है। तौजी से व...