दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 24 जून को रामनगर आईटीआई के पास संयुक्त श्रम भवन कार्यालय परिसर में 11 से तीन बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जॉब कैम्प में ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन के 50 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। नियोजक की ओर से 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 21 हजार रुपये प्रतिमाह (सीटीसी) के अलावा पीएफ, मेडिकल इत्यादि की सुविधा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...