बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय की ओर से 17 नवंबर 2025 को एक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैम्पस पनहास में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड नियोजक के रूप में भाग ले रही है। इस जॉब कैम्प का आयोजन युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। कैम्प का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होकर नियोजक कंपनी के प्रतिनिधियों से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। इस कैम्प में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से पिकर पैकर पद के लिए कुल 50 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इस पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्...