रांची, जुलाई 10 -- खलारी, प्रतिनिधि। डकरा स्थित एटक कार्यालय में गुरुवार को संयुक्त श्रमिक संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नौ जुलाई को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने में भाग लेने वाले सभी श्रमिकों, कर्मचारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष और भी अधिक संगठित और सशक्त रूप में किया जाएगा। साथ ही हड़ताल के दौरान कुछ यूनियन पदाधिकारियों द्वारा ड्यूटी में उपस्थिति दर्ज कराने को गंभीरता से लेते हुए, उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एनके क्षेत्र में श्रमिकों के लिए चार दिन की फिजिकल अटेंडेंस लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन को और मजबूती देने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संयुक्त ...