जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- संयुक्त श्रमिक संगठनों की ओर से ठेका एवं असंगठित मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर ज्ञापन कोल्हान महोदय के उपश्रमायुक्त अरविन्द कुमार को सौंपा गया। झारखंड श्रमिक संघ के शैलेन्द्र मैती, झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के स्वपन घोषाल, झारखंड वर्कर्स यूनियन के ओम प्रकाश सिंह एवं सिंहभूम ठेकेदार कामगार यूनियन के नाग राजू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप श्रमायुक्त से मुलाकात कर ठेका मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों से संबंधित छह सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए श्रम विभाग से समय पर हस्तक्षेप करने की अपील की। ज्ञापन में ठेकेदारों के द्वारा अवैध रूप से एकतरफा शर्तों के साथ 11 महीने के रोजगार के लिए समझौता पत्र थोपने की परंपरा को रोकने, त्यौहार से पहले प्रत्येक ठेका श्रमिक को बोनस का भुगतान करने व किसी भी प्रतिष्ठान में स्थायी व नियमित...