मुजफ्फर नगर, मई 9 -- राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर की अध्यक्षता में समस्त राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों में मल्टीपरपज हॉल और शौचालय ब्लॉक के कार्यों की जांच की गई, जो की मानक के अनुसार सही पाई गई। उसके पश्चात सभागार कक्ष में विभिन्न बिंदुओं को लेकर बैठक रखी गई बैठक में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत 35 पैरामीटर पर विद्यालयवार रिपोर्ट समर कैंप के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा, जनपद में संचालित आईसीटी लैब के क्रियान्वयन को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान जीआईसी कम्हेड़ा के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह ने व्यवसायिक शिक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बताया कि जनपद म...