पीलीभीत, मार्च 3 -- संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर औचक छापामार कार्रवाई की, जिससे हड़कंप मचा रहा। परीक्षा केंद्रों के कक्षों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बारे में पूछताछ की। स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने पहली पाली में जनपद के वैदिक कन्या इंटर कालेज जतीपुर, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, एसएन इंटर कालेज और ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में छापामार कार्रवाई की। उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम का गहनता से निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे के बारे में विस्तार रूप से जानकारी ली। उन्ह...