गंगापार, नवम्बर 11 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रहे छात्र के विद्यालय बच्चा राम इंटरमीडिएट कॉलेज, पूरे भुलई में मंगलवार को अचानक पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ प्रयागराज कुमार महेंद्र सिंह। निरीक्षण के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और पठन-पाठन की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने की सही विधि, समय प्रबंधन और उत्तर लेखन की गति पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न भी पूछे और छात्रों को श्यामपट्ट पर हल प्रस्तुत करने को कहा। बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण उत्तरों से संतुष्ट होकर उन्...