मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- सहारनपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने गुरूवार को एसडी इंटर कालेज में पहुंचकर तीन जिलों के डीआईओएस के साथ बैठक ली। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर आगामी मंडलीय व प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं को लेकर भूमिका बनाई। उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जेडी और डीआईओएस ने पौधारोपण किया। एसडी इंटर कालेज में खेलकूद वर्ष 2025-26 में होने वाली मंडलीय व प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए सहारनपुर मंडल के अंतर्गत तीनों जनपदों के डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास, हर्ष देव शास्त्री, और राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन सहित संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल सुभाष चंद्र ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर प्रधानाचार्यों की बैठक...