आजमगढ़, अगस्त 31 -- आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की जिला इकाई का धरना प्रदर्शन शनिवार को आयोजित हुआ। प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी व संचालन जिलामंत्री नागेन्द्र कुमार ने किया। अपराह्न 3 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल नवल किशोर सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विरेन्द्र प्रताप सिंह मंच पर पहुंचे। संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रदेशस्तरीय 22 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जनपद स्तरीय 10 सूत्रीय ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। प्रांतीय मंत्री शैलेष राय और मंडल अध्यक्ष बालकेश दुबे ने कहा कि संगठन सेवा सुरक्षा के लिए संकलबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...