मेरठ, मई 31 -- सदर व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष विशाल आनंद और महामंत्री सुनील दुआ ने बताया कि मुंबई बाजार व्यापार मंडल नाम से रजिस्टर्ड कराई संस्था को उपनिदेशक रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार वर्मा ने निरस्त कर दिया। इसका आदेश भी जारी हो गया। बताया कि उपनिदेशक कार्यालय से कराई जांच में पता चला था कि जो संगठन बनाया गया था, उसकी बैठक आदि की प्रक्रिया नियम विरुद्ध थी। सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल आनंद एवं महामंत्री सुनील दुआ ने पूरे प्रकरण पर व्यापारियों की एकता की बात कही। बताया कि इसी को देखते हुए संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं महामंत्री सरदार दलजीत सिंह ने भी इस संस्था को निरस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...