मिर्जापुर, अप्रैल 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता । विध्याचल मण्डल के आयुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी के निर्देश पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र ने सिटी ब्लाक के अमोई गांव में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान कैंप प्रभारी ने बताया कि अभी तक 12 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो पाया है। अमोई ग्राम पंचायत में अब तक कुल 256 कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा चुका है। खण्ड विकास अधिकारी, सिटी मुनेश कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का कुल लक्ष्य 39669 के सापेक्ष अब तक कुल 20318 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो पाया है। यह लक्ष्य का 51.22 प्रतिशत है। संयुक्त विकास आयुक्त ने विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि/पंचायत) की समीक्षा की। संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने निर्देशित किया कि राशन कार्ड धारक जिसके ...