देवघर, जून 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 23 से 29 जून 2025 तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक के निष्पादन को लेकर कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक रख-रखाव कार्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या- 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू ट्रेन की सेवाएं 23, 24, 26 और 28 जून को रद्द रहेंगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 68056/68060 टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू ट्रेन 24 और 28 जून को अपनी यात्रा आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त करेगी। इस कारण आद्रा से आसनसोल और वापस के बीच ट्रेन परिचालन सेवा प्रभावित रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। साथ ही यात...