नई दिल्ली, जुलाई 21 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता मिलते ही पाकिस्तान के पर निकलने लगे हैं। इसका फायदा उठाकर एक तरफ पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी इमेज चमकाने की कोशिश में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ भारत विरोध के लिए पैंतरे भी लाने लगा है। इसी कोशिश के तहत वह कश्मीर मुद्दे को नए सिरे से उठाने की तैयारी में है। इसके अलावा मुस्लिम देशों के संगठन को भी संयुक्त राष्ट्र के मंच पर आगे बढ़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय झगड़ों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने को लेकर होने वाली बैठक है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तान इस खुली बहस के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है। ऐसे में भारत भी जवाबी बयान देने से पीछे नहीं हटने वाला है। कश्मीर पर सवाल उठाने की तैयारीपाकिस्तान फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष ...