नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के 80वें वर्षगांठ पर कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि संयुक्त राष्ट्र में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में तत्काल सुधारों को लेकर भारत के दृष्टिकोण को भी दोहराया। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र की निर्णय प्रक्रिया न तो इसके सदस्यों को प्रतिबिंबित करती है और न ही वैश्विक प्राथमिकताओं को संबोधित करती है। इसकी बहसें बंटी हुई हैं तथा तेजी से ध्रुवीकृत होती जा रही हैं और कामकाज स्पष्ट रूप से बाधित होता जा रहा है। किसी भी सार्थक सुधार को सुधार प्रक्रिया के जरिए ही बाधित किया जा रहा है। अब वित्तीय बाधाएं एक अतिरिक्त चिंता का विषय बनकर उभरी हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्...