बरेली, जुलाई 29 -- आंवला। संयुक्त राष्ट्र में आईआईएमएसएएम के राजदूत डॉ साहिल सिंह ने परिवार के साथ मनौना धाम आकर खाटू श्याम भगवान के दर्शन किए और महंत श्रीश्री ओमेन्द्र जी महाराज से आशीर्वाद लिया। डॉ.साहिल सिंह इस समय संयुक्त राष्ट्र के इंटरगॉर्मेन्टल इंस्टीटयूशन फॉर द यूज आफ माइक्रो एल्गी स्पाईरूलीना अगेन्स्ट मालन्यूट्रेशन (आईआईएमएसएएम) के राजदूत हैं। वह मूल रूप से रूद्रपुर के निवासी हैं। इससे पहले वह स्टेट आफ अफ्रीकन डायस्पोरा पीएम के सलाहकार भी रह चुके हैं। वह परिवार के साथ सोमवार को धाम पर पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की। प्रबंधक आर्येन्द्र सिंह ने धाम के बारे देते हुए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान महेन्द्र पाल सिंह, आर्येन्द्र सिंह चौहान, अभेन्द्र सिंह चौहान, अमित सिंह, श्यामेन्द्र सिंह चौहान, मानवेन्द्र , सचिन सक्सेना,...