रांची, नवम्बर 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंडी संयुक्त राष्ट्र के जेनेवा स्थित यूरोपियन मुख्यालय में चल रहे यूएन बिजनेस एंड ह्यूमन राइट फोरम की 14वीं वार्षिक बैठक में शामिल हुए। सम्मेलन में कुणाल ने कहा कि जादूगोडा में यूसीआईए कंपनी द्वारा बीते लगभग 60 वर्षों से की जा रही माइनिंग गतिविधियों के कारण संथाल, हो, मुंडा, उरांव समुदाय के लोगों के ऊपर पड़े विस्थापन और विकिरण के कुप्रभाव के मुद्दे को उठाया, जो वैश्विक मंचों पर कई सालों से चर्चा में है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में यूसीआईएल की वार्षिक क्षमता (मीट्रिक टन में) या उसके वास्तविक उत्पादन की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं है। आश्चर्य की बात है कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 भी मददगार नहीं हो पाता है, क्योंकि खुफिया और सुरक्षा से जुड़...