नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- संयुक्त राष्ट्र में ताइवान के हक में नौ देशों ने खुलकर समर्थन जताया है। इन देशों ने यूएन से अनुरोध किया है कि वह अपनी निष्पक्षता बनाए रखे और चीन के राजनीतिक दबाव को नजरअंदाज कर ताइवान को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करने की अनुमति दे। यह अपील संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक संयुक्त पत्र के जरिए भेजी गई, जो 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की बहस से ठीक पहले जारी की गई। ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस पत्र पर बेलीज, एस्वातिनी, ग्वाटेमाला, मार्शल द्वीप समूह, पलाऊ, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस तथा तुवालु के राजदूतों ने हस्ताक्षर किए हैं। ताइपे टाइम्स के मुताबिक, इन राजदूतों ने स्पष्ट किया कि 1971 का संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 2758 का दुरुपयोग करके ताइवान को यूएन के ...