मऊ, अक्टूबर 6 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सपा सांसद राजीव राय संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80 वें सत्र में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अमेरिका के न्यूयार्क शहर में आयोजित किया गया है। सांसद राजीव राय ने दूरभाष पर बताया कि वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पक्ष रखेंगे। सांसद ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के अतिरिक्त, अन्य देशों के प्रतिनिधियों, राजनयिक और नीति निर्धारकों के साथ आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इन बैठकों में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की जाएगी। बताते चलें कि घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय अभी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए भारतीय ...