नोएडा, फरवरी 2 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग पांच फरवरी को जिला वैक्सीन स्टोर और जिला अस्पताल का दौरा करेंगे। उन्हें भारत सरकार के डिजिटल हेल्थ की पहल से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग दोपहर सवा तीन बजे सेक्टर-39 स्थित जिला वैक्सीन स्टोर और जिला अस्पताल का दौरा करेंगे। इस दौरान उन्हें टीकाकरण सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। टीकाकरण के लिए डिजिटल सेवा यू-विन के विभिन्न पहलुओं को बताया जाएगा। जिला अस्पताल में वह टीकाकरण की प्रक्रिया को देखेंगे। वैक्सीन कोल्ड चेन की व्यवस्था, टीके का रखरखाव, उसे लाभार्थी तक पहुंचाने और टीके लगाने तक की प्रक्रिया भी इस दौरान बताई जाएगी। फिलेमोन यांग एक घंटे तक यहां रहेंगे। वह शाम 4:45 बजे यहां से द...