नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों ने एक मजबूत संयुक्त बयान जारी किया। इसमें इजरायल के कतर पर हमले की कड़ी निंदा की गई है। उन्होंने इसे संप्रभुता का खुला उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर हनन बताया। बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की। मंत्रियों ने कहा कि यह हमला न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी ख़तरा है। ब्रिक्स ने पश्चिम एशिया और उतरी अफ्रीका क्षेत्र के संकटों खासकर गाजा की स्थिति के समाधान के लिए कूटनीतिक रास्ता अपनाने की अपील की। बयान में 16 सितम्बर को हुई संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की आपात बहस का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून मानवाधिकार और शांति के पालन की प्रतिबद्धता दोहराई गई। साथ ही, अफ्रीका और ग्लोबल साउथ देशों की आवाज क...