जमुई, मई 27 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत जीत झींगोई निवासी सकलदीप पासवान को संयुक्त राज्य अमेरिका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। अमेरिका में नाम दर्ज होने के उपरांत जिले वासियों ,बुद्धिजीवियों ,शिक्षा प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई । सकलदीप अपने जीवन में समाज सुधारने में अपने जीवन का हिस्सा बनाया , चाहे वह शिक्षा एवं साक्षरता क्षेत्र में हो या मानव अधिकारों के क्षेत्र में तथा विभिन्न क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों के बीच जन जागरूकता लाने का प्रयास करीब 20 - 25 वर्षों से कड़ी मेहनत कर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करते रहे। इसी कार्य के लिए सकलदीप पासवान को कई महत्वपूर्ण अवार्ड से भी नवाजा गया है । इस कार्य के बदौलत सकलदीप देश रत्न पुरस्कार सहित कई राज्यों से अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।...