मोतिहारी, जून 15 -- मोतिहारी। वश्वि रक्तदान दिवस पर रक्तवीर परिवार सह कानू हलवाई विकास संघ व ईस्ट चम्पारण लायन्स क्लब मोतिहारी के संयुक्त प्रयास से रेड क्रॉस मोतिहारी में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित की गई। शिविर का उद्घाटन लायन इंटरनेशनल क्लब 322 ई के ड्ट्रिरक्टि गवर्नर लायन गणवंत मल्लिक ने किया। इस शिविर में 44 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया। क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार , प्रोजेक्ट के चेयरमैन मनीष कुमार, सेक्रेटरी पवन पुनीत आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। केसरिया के बेनीपुर गांव से आई 18 वर्षीय चंदा कुमारी, क्लब के रीजनल चेयरमैन लायन अमरनाथ साहू , ज़ोनल चेयरपर्सन सुजीत सिंह, क्लब के सीनियर मेम्बर विजय अग्रवाल, अमित सेन, डॉ राहुल शाह, अशोक जायसवाल, डॉ. सच्चिदानंद पटेल, आदत्यि कु. सिंह, सुधीर गुप्ता, शुभम गुप्ता, अनिल वर्मा, मुख्तार प्रसा...