रामगढ़, दिसम्बर 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। संयुंक्त मोर्चा के वैनर तले यूनियन नेताओं ने सोमवार को रेलीगढ़ा ईएंडएम वर्कशॉप में 4 श्रम कानून के विरोध में पिट मीटिंग किया। इसकी अध्यक्षता साबिर अंसारी ने की। जबकि मीटिंग को यूनियन नेता धनेश्वर तुरी, सुनील सिंह, प्रदीप रजक, महादेव मांझी आदि ने संबोधित किया। यूनियन नेताओं ने पिट मीटिेंग में उपस्थित मजदूर कर्मियों को संबोधित करते हुए कि केंद्र सरकार अपने मजदूर विरोधी नीति के तहत 4 श्रम कानून लाई है। जिससे मजदूर कर्मियों के हक अधिकार छीन जाएंगे। निजी कंपनी के मालिकों का मजदूर कर्मियों पर शोषण और अत्याचार में वृद्धि होगी। इसलिए एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा। इस अवसर पर दशरथ करमाली, कुंअरलाल विश्वकर्मा, देवकुमार, प्रभात कुमार, कासिम, दुग्गी, झिरगी सहित अन्य मजदूर कर्मचरी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...