रामगढ़, मई 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न ट्रेड यूनियन की संयुक्त मोर्चा ने रविवार गिद्दी एक्सावेशन वर्कशॉप में पिट मीटिंग किया। जिसकी अध्यक्षता गौतम बनर्जी ने की। जबकि बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, अरुण सिंह, धनेश्वर तुरी, देवनाथ महली शशिभुषण सिंह, विजेंद्र प्रसाद ने पिट मीटिंग को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने 20 मई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया। वक्ताओं ने कहा केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी नीति के तहत कोयला उद्योग के मजदूर कर्मचारियों का कह अधिकार छीनने का कार्य कर रही है इसलिए सभी मजदूर कर्मियों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाना होगा। इस अवसर पर राजेश प्रसाद, महादेव मांझी, सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, सुधीर सिंह, रित कपुर, चंदन यादव, दिलीप कुमार, विकास कुमार, रोहित महतो सहित अन्य उपस्थित थे।...