रामगढ़, सितम्बर 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। संयुक्त मोर्चा ने गिद्दी ए परियोजना एक्सावेशन वर्कशॉप में सुरक्षा नियमो की अनदेखी के विरोध में शनिवार को पिट मीटिंग किया। पिट मीटिंग को यूनियन नेता पुरुषोत्तम पांडेय, गौतम बनर्जी, गुड्डू यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि गिद्दी ए परियोजना में प्रबंधन सुरक्षा मापदंडों की भारी अनदेखी कर कर्मियों से काम करा रही है। जिसके कारण इन दिनों गिद्दी ए परियोजना में दुर्घटना बढ़ी है। नेताओं ने इसके लिए गिद्दी ए परियोजना के संबंधित अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेवार हैं। कहा चार माह पहले एक कर्मी की मौत होना और शुक्रवार को एनामूल धान को गंभीर रूप से घायल होना इसका प्रमाण है। नेताओं ने प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि सुरक्षा नियम की अनदेखी कर गलत कार्य करवाने का उनका यूनियन कड़ा विरोध करता है। कहा इस तरह की दुर्घटना फि...