काशीपुर, नवम्बर 7 -- काशीपुर। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर चिन्हीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने खटीमा की तर्ज पर राज्य आंदोलनकारियों के चिह्निकरण करने की मांग की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा से मोबाइल फोन पर संपर्क किया। तब विधायक चीमा ने संयुक्त मोर्चा को भरोसा दिलाया कि वह चिह्निकरण की मांग शासन तक पहुंचाएंगे। बताया कि पूर्व में भी शासन व मुख्यमंत्री को वह अपने स्तर से पत्राचार कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...