रामगढ़, नवम्बर 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ट्रेड यूनियन की संयुक्त मोर्चा ने बुधवार को गिद्दी सी परियोजना में लेबर कोड का विरोध में पिट मीटिंग किया। पिट मीटिंग के दौरान लेबर कोड के खिलाफ कर्मियों ने नारेबाजी की। साथ ही लेबर कोड का प्रति को जलाया गया। इसके बाद यूनियन नेता बैजनाथ मिस्त्री, अरुण कुमार सिंह, धनेश्वर तुरी, सुनील सिंह ने पिट मीटिंग को संबोधित किया। यूनियन नेताओं ने कहा 4 लेबर कोड मजदूरों का गुलामी का दस्तावेज है। जो श्रम कानून मजदूरों का रक्षा कवच था उसे सरकार ने समाप्त कर दिया है। नेताओं ने कहा उद्योगपति के हित में 4 लेबर कोड को लाया गया है। इसका कड़ा विरोध किया जाना जरुरी है। मीटिंग की अध्यक्षता जन्मेजय सिंह ने की। जबकि मीटिंग में जवाहर यादव, कृष्णा सिंह, अशोक करमाली, साबिर अंसारी, प्रेमजीत, राजेंद्र मुंडा सहित दर्जनों मजदूर...