धनबाद, नवम्बर 20 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि कुजामा लोडिंग प्वाइंट चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बुधवार को असंगठित मजदूरों ने कुजामा चेक पोस्ट के समीप प्रदर्शन किया। कहा गया कि एक पार्टी विशेष का झंडा लगाकर कुछ लोग कुजामा लोडिंग प्वाइंट का कार्य बाधित कर रहे हैं। इससे 500 मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है कुजामा प्रबंधन जल्द से जल्द से मामले का निबटारा का काम करें, नहीं तो पूरे लोदना क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जनता मजदूर संघ कुंती गुट के क्षेत्रीय सचिव शिव पासवान, ललन पासवान, जॉनी पासवान, शम्भु पासवान, बच्चा गुट के बस्ताकोला क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष रत्नेश यादव तथा बीसीकेयू के कुजामा कोलियरी उपाध्यक्ष कुंदन पासवान, विक्की पासवान, लालो देवी, पिंकी देवी, स...