रांची, जुलाई 1 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में नौ जुलाई 2025 को प्रस्तावित एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भाग लिया और हड़ताल को एकजुटता के साथ सफल बनाने पर मंथन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी यूनियनों को आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में अरविन्द शर्मा, अब्दुल्ला, ऋषिकेश मिश्रा, कयूम अंसारी, अनिल सिंह, धनेश्वर गंझू, अनिल कुंवर, हरिवंश महतो, श्याम नारायण चौधरी, संतोष दास, अकलू यादव, राजकुमार, रामु गोप,...