चतरा, जुलाई 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। केन्द्र सरकार द्वारा लाये जा रहे चार नये श्रमिक कानून के विरोध में संयुक्त मोर्चा का हड़ताल सीसीएल के मगध आम्रपाली में व्यापक असर रहा। कोलियरियों को छोड़ दें तो इस हड़ताल का असर जनजीवन पर टंडवा में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इस दौरान कोल उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित हुए। बताया गया कि 248 सीसीएल कर्मी सीसीएल में ड्यूटी नहीं किया। जानकारी के अनुसार श्रमिक संगठनों में एआईटीयूसी, सीटू, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन,आर के एमयू,झारखंड कोलयरी मजदूर युनियन तथा सीएमयू के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में श्रमिकों ने केन्द्र सरकार के नये नियमों का जोरदार विरोध किया, और उग्र प्रदर्शन करते हुए कोयला उत्पादन और डिस्पैच को ठप कराने का दावा किया। बताया गया कि मगध में श्रमिक नेताओं ने दिन के 12 बजे से कोयले की उत्पादन ठप कर द...