गंगापार, मई 2 -- बार एसोसिएशन सोरांव के चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर रवींद्र कुमार पटेल का नामांकन बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सोरांव एल्डर कमेटी ने रद्द कर दिया है। एल्डर कमेटी ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर आदेश निर्गत किया है। बार एसोसिएशन सोरांव के चुनाव में रविंद्र कुमार पटेल ने संयुक्त मंत्री प्रशासन के पद पर नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनाव लड़ रहे हैं। तहसील के एक अधिवक्ता ने रविंद्र कुमार पटेल को प्रयागराज जनपद बार एसोसिएशन का सदस्य बताते हुए मतदाता सूची में नाम होने की शिकायत बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से किया था। बार काउंसिल ने जांच के बाद कार्रवाई का आदेश जारी किया। बार काउंसिल के आदेश को गंभीरता से लेते हुए सोरांव एल्डर कमेटी के प्रमुख जंग बहादुर पटेल ने गुरुवार को रविंद्र कुमार पटेल की सदस्यता एवं ...