बलरामपुर, जून 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 रविवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की निगरानी में आयोजित की गई। जिले के एमएलके पीजी कॉलेज में दो केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पहले केंद्र पर 23 व दूसरे केंद्र पर 22 छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई। बायोमेट्रिक एवं सीसीटीवी की निगरानी में बीएड प्रवेश परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। एमएलके पीजी कॉलेज में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 दो केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रथम केंद्र कलॉ संकाय में 384 छात्र पंजीकृत रहे। जिसमें 362 उपस्थित हुए व 22 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। यही स्थिति कला संकाय केंद्र के द्वितीय पाली में भी रही। कला संकाय केंद्र अध्यक्ष प्रो. पीके सिंह रहे। वहीं वाणि...