रांची, नवम्बर 20 -- बेड़ो प्रतिनिधि। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि जेएसएलपीएस से जुड़कर काम कर रही महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है और संयुक्त प्रयास से 'लखपति दीदी' बनने का सपना साकार हो सकता है। मंत्री ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में जरिया आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के भवन का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिला दीदी खेती-किसानी, पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़कर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है, क्योंकि सरकारी योजनाएं महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं। उन्होंने उत्पाद का सही मूल्य दिलाने और किसानों के लिए बेहतर बाजार उप...