बदायूं, जनवरी 12 -- बिनावर, संवाददाता। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी चकमार्ग पर दोबारा अवैध कब्जा करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त पैमाइश से मुक्त कराए गए सरकारी चकमार्ग के निर्धारित हिस्से पर फिर से कब्जा कर लिया गया, जिससे सरकारी आदेशों की अवहेलना हुई। इसके बाद लेखपाल ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सदर तहसील के भटौली क्षेत्र में तैनात लेखपाल जितेंद्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सदर के आदेश पर ग्राम अंबियापुर स्थित चकमार्ग संख्या 83 पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम भेजी गई थी। टीम ने सिंहड्डा पत्थर लगाकर पैमाइश कराते हुए 17 जुलाई 2025 को चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया था। यह कार्रवाई प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन में की गई थी, ताक...