बरेली, जुलाई 15 -- रोडवेज संयुक्त परिषद की सोमवार को पुराना बस स्टैंड पर आवश्यक बैठक अध्यक्ष जीवन सिंह और मंत्री रामप्रताप राव के दिशा निर्देशन में हुई। जिसमें रोडवेज चालक और विभागीय तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं के समाधान को लेकर आरएम को ज्ञापन भी सौंपा। अध्यक्ष जीवन सिंह और धारा सिंह ने आरएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया, स्टोर में स्पेयर पार्टस की कमी है। जिससे बसों का मेंटेनेंस समय पर नहीं होता। चालकों परिचालक को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। बैठक में योगेंद्र, लाल बहादुर, महबूब हसन, संजीव, नीरज आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...